HDFC बैंक के शेयरों में उछाल, क्या आपको खरीदना चाहिए?
HDFC बैंक के शेयरों में उछाल, क्या आपको खरीदना चाहिए?
एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली. इसकी वजह बैंक के अच्छे नतीजे हैं. बैंक ने शनिवार को अपने नतीजों का एलान किया. सितंबर तिमाही में साल दर साल आधार पर बैंक का मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा है. एचडीएफसी बैंक देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक है. क्या शानदार नतीजों के बाद आपको इसके शेयर खरीदने चाहिए?
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. इसके असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) ललिताभ श्रीवास्तव ने कहा, "बैंक के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं. पिछली कुछ तिमाहियों के मुकाबले परिचालन के कुछ मानकों पर बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है. लोन में अच्छी वृद्धि हुई है. एसेट क्वालिटी में स्थिरता है. सीएएसए बढ़ने से नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी बढ़ा है."
यह भी पढ़ें : इस SME पर दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव, शेयर 18% उछले
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. उसने इसके शेयरों के लिए 2,400 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "रिटेल प्रोडक्ट सेगमेंट में इस बैंक की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है. हाल में जुटाई गई पूंजी से बैंक को ग्रोथ कायम रखने में मदद मिलेगी."
मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि बैंक का ऑपरेटिंग खर्च नियंत्रण में है. डिजिटल स्तर पर कई पहल से इसका सी/आई रेशियो घटकर करीब 40 फीसदी पर आ गया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि कारोबार की ग्रोथ बढ़ने के मद्देनजर अगले वित्त वर्ष के लिए कर बाद मुनाफे के अनुमान को बढ़ाया जा रहा है. सोमवार को 12:10 बजे एनएसई पर एचडीएफसी बैंक के शेयर के भाव 1.65 फीसदी की मजबूती के साथ 2,000.5 रुपये पर थे.
For More Details, You Can Contact On :
For Free Trial Visit: http://smartmoneyfs.com/ft/# For More Details Visit: http://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment