इस SME पर दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव, शेयर 18% उछले
इस SME पर दिग्गज निवेशकों ने लगाया दांव, शेयर 18% उछले
इन्नोवेटर्स फेसेड सिस्टम्स के शेयरों में सोमवार को 18 फीसदी से ज्यादा तेजी आई. इसकी वजह इसके शेयरों में दिग्गज निवेशकों का निवेश है. कंपनी की शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चला है कि मधुसूदन केला और विजय केडिया जैसै दिग्गज निवेशकों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्नोवेटर्स के शेयर खरीदे हैं.
यह छोटी कंपनी (एसएमई) है, जो बीएसई के एसएमई के प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध है. आंकड़ों के अनुसार, सितंबर अंत तक मधुसूदन केला के पास कंपनी की 3.76 फीसदी या 7,08,800 शेयर मौजूद थे. वहीं, विजय केडिया के पोर्टफोलियो में कंपनी के 9.71 फीसदी या 18,31,432 शेयर मौजूद थे.
सोमवार सुबह करीब 10 बजे, कंपनी के शेयर 18.49 फीसदी की तेजी के साथ 53.50 रुपये तक पहुंच गए. इसी समय बीएसई सेंसेक्स महज 61 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 34,376 के स्तर पर था.
जून तिमाही में केला कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों की सूची में नहीं थे, जबकि विजय केडिया के पास कंपनी में 7.59 फीसदी की हिस्सेदारी थी. किसी भी कंपनी के 1 फीसदी या उससे अधिक की हिस्सेदारी रखने वाले निवेशक का नाम प्रमुख शेयरधारकों की सूची में दर्ज होता है.
इन्नोवेटर्स की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. महाराष्ट्र की यह कंपनी डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, फैब्रिकेशन आदि का काम करती हैं. कंपनी ग्राहकों को परियोजना की जटिलता और जरूरत के अनुसार, सॉल्युशन भी मुहैया करवाती है.
कंपनी की 1.25 लाख वर्गफुट की मैन्युफेक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र के वाडा में है. कंपनी कर्टेन वॉल, महंगे दरवाजे, खिड़कियां, कैनोपी, छत व अंदरुनी व बाहरी सुरक्षा प्रदान करती हैं. साल 2017-18 में कंपनी की नेट सेल 154.20 करोड़ रुपये थी, जबकि इसने 7.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.
For More Details, You Can Contact On :
For Free Trial Visit: http://smartmoneyfs.com/ft/# For More Details Visit: http://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment