BSE और NSE में 22 सितंबर को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में मॉक ट्रेडिंग

BSE और NSE में 22 सितंबर को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में मॉक ट्रेडिंग



स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई शनिवार को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में मॉक ट्रेडिंग करेंगे. बुधवार को इन दोनों एक्सचेंजों को कमोडिटी में वायदा कारोबार की अनुमति मिली है. इन दोनों एक्सचेंजों को 1 अक्टूबर से नॉन एग्री कमोडिटीज में कारोबार की मंजूरी मिली है. माना जा रहा शुरुआत में इन एक्सचेंजों पर धातुओं की फ्यूचर ट्रेडिंग शुरू होगी. 

आपका खुद का कारोबार है? ईटी पर अपना बिजनेस निःशुल्क लिस्ट कराएं. ज्यादा लोगों तक पहुंचें. फ्री लिस्टिंग के लिए यहां क्लिक करें .


एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा, "एक्सचेंज शनिवार यानी 22 सितंबर, 2018 को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में मॉक ट्रेडिंग सेशन शुरू करेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक शनिवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच मॉक ट्रेडिंग के सत्र का आयोजन करेगा. एक अलग नोटिस में, बीएसई ने कहा, "एक्सचेंज 22 सितंबर को कमोडिटी वायदा में मॉक ट्रेडिंग का आयोजन करेगा. 
इससे पहले बीएसई ने पहले इस साल जनवरी में इस सेगमेंट में एक मॉक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया था. बीएसई के बड़े प्रतिद्वंद्वी एनएसई ने 1 सितंबर को इसी तरह का सत्र आयोजित किया था. फिलहाल इन दोनों एक्सचेंजों पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग की सुविधा है.
पिछले दिसंबर में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने घोषणा की थी कि अक्टूबर 2018 से देश में एक एकीकृत एक्सचेंज व्यवस्था होगी जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों को कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कारोबार करने की अनुमति होगी.
हिन्दी में शेयर बाजार और पर्सनल फाइनेंस पर नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. पेज लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें


For More DetailsYou Can Contact On :
HELPLINE NO: 9770099099

For More Details Visit: http://www.smartmoneyfs.com/

Click For Free Trial: 

Comments

Popular posts from this blog

Gold extends gains on firm global cues; silver tops Rs 39,000

Rubber products industry hit by rising synthetic variety prices

Share market LIVE updates: Sensex, Nifty slips into red; oil stocks gain as crude falls; Yes Bank top loser