सेंसेक्स टुडेः मामूली तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 18 अंकों की तेजी
मुंबई:
कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.11 अंकों की तेजी के साथ 35,492.62 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 14.75 अंकों की मामूल बढ़त के साथ 10,670.95 पर खुला।
मंगलवार को सेंसेक्स 300.37 अंकों की गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 107.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ था।शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयरों में 2.16 फीसदी, एशियन पेंट में 2.10 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.93 फीसदी, ओएनजीसी में 1.64 फीसदी और सन फार्मा में 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इन्फोसिस में 2.04 फीसदी, टीसीएस में 1.79 फीसदी, विप्रो में 1.60 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.07 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 17 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली, जबकि एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हो रहा है। सुबह 9.29 बजे बीएसई 43.67 अंक यानी 0.12 फीसदी गिरावट के साथ 35,430.84 पर कारोबार कर रहा था।
For More Details, You Can Contact On:
HELPLINE NO: +91-9770099099
For Free Trial: http://smartmoneyfs.com/ft/#
For More Detail Visit: http://www.smartmoneyfs.com/
Comments
Post a Comment