इन शेयरों में आ सकती है तेजी, क्या आप करेंगे निवेश?
इन शेयरों में आ सकती है तेजी, क्या आप करेंगे निवेश?
नई दिल्ली: सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार की गिरावट ने बीते दो सत्रों की सारी बढ़त खत्म कर दी. रुपये की गिरावट और ट्रेड वॉर बढ़ने के डर ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. तकनीकी चार्ट्स भी ज्यादा बेहतर संकेत नहीं दे रहे हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 20 कारोबारी सत्रों के औसत के नीचे खिसक गया है. इसके बाद भी कारोबार से जुड़े मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस के अनुसार, एनएसई के 71 शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
क्या है एमएसीडी? एमएसीडी चार्ट शेयरों का ट्रेंड बताता है. इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर शेयर की गति में बदलाव का आंकलन करने के लिए किया जाता है. यह किसी शेयर के 26 दिनों के कारोबारी औसत और 12 दिनों के कारोबारी औसत के बीच का संबंध दिखाता है. इस सूची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पावर ग्रिड, सिंडकेट बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, टाटा पावर और इलाहाबाद बैंक के नाम शामिल हैं. हाल ही में इन शेयरों में वॉल्यूम भी बढ़ा है, जो इन शेयरों में मजबूती के संकेतों को पुख्ता करता है.
इसके अलावा वॉकहार्ट, उत्तम गल्वा स्टील्स, कैनफिन होम्स, डीसीएम श्रीराम, पीसी जूलर्स, नव भारत वेंचर्स के शेयरों से भी बड़ी छलांग के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, बाजार की तेजी सीमित रहेगी. बाजार के लिए निफ्टी50 का 11,380 से 11,430 का स्तर बेहद अहम रहेगा.
एमएसीडी से किसी शेयर में तेजी या गिरावट के संकेतों को पढ़ना व समझना आसान हो जाता है. शेयरों के लिए 9 कारोबारी सत्रों का चल औसत महत्वपूर्ण है. इसे 'सिग्नल लाइन' कहा जाता है. इसी के आधार पर विश्लेषक किसी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह देते ..
नई दिल्ली: सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोमवार की गिरावट ने बीते दो सत्रों की सारी बढ़त खत्म कर दी. रुपये की गिरावट और ट्रेड वॉर बढ़ने के डर ने बाजार पर दबाव बनाए रखा. तकनीकी चार्ट्स भी ज्यादा बेहतर संकेत नहीं दे रहे हैं. निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 20 कारोबारी सत्रों के औसत के नीचे खिसक गया है. इसके बाद भी कारोबार से जुड़े मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस के अनुसार, एनएसई के 71 शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
क्या है एमएसीडी? एमएसीडी चार्ट शेयरों का ट्रेंड बताता है. इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर शेयर की गति में बदलाव का आंकलन करने के लिए किया जाता है. यह किसी शेयर के 26 दिनों के कारोबारी औसत और 12 दिनों के कारोबारी औसत के बीच का संबंध दिखाता है. इस सूची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पावर ग्रिड, सिंडकेट बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, टाटा पावर और इलाहाबाद बैंक के नाम शामिल हैं. हाल ही में इन शेयरों में वॉल्यूम भी बढ़ा है, जो इन शेयरों में मजबूती के संकेतों को पुख्ता करता है.
इसके अलावा वॉकहार्ट, उत्तम गल्वा स्टील्स, कैनफिन होम्स, डीसीएम श्रीराम, पीसी जूलर्स, नव भारत वेंचर्स के शेयरों से भी बड़ी छलांग के संकेत मिल रहे हैं. हालांकि, बाजार की तेजी सीमित रहेगी. बाजार के लिए निफ्टी50 का 11,380 से 11,430 का स्तर बेहद अहम रहेगा.
एमएसीडी से किसी शेयर में तेजी या गिरावट के संकेतों को पढ़ना व समझना आसान हो जाता है. शेयरों के लिए 9 कारोबारी सत्रों का चल औसत महत्वपूर्ण है. इसे 'सिग्नल लाइन' कहा जाता है. इसी के आधार पर विश्लेषक किसी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह देते ..
इसे समझने के लिए इंडियन ऑयल का उदाहरण लेते हैं. इस कंपनी के शेयर का चार्ट दर्शाता है कि जब भी एमएसीडी सिग्नल लाइन के ऊपर गया है, तो इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि, नीचे खिसकने पर इस शेयर ने निवेशकों को मायूस भी किया है.
हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.
For More Details, You Can Contact On :
HELPLINE NO: 9770099099
For More Details Visit: http://www.smartmoneyfs.com/
Click For Free Trial:
Comments
Post a Comment